मीरजापुर, 27 अप्रैल . जमालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव में रविवार को 32 वर्षीय अरुण कुमार सिंह उर्फ मन्नू की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतक गांव के ही स्व. रामनरेश सिंह का पुत्र था. घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित तालाब में दोपहर के समय हुई.
अरुण अपने छह वर्षीय पुत्र रूपेश के साथ बाल कटवाने के बाद तालाब पर पहुंचा था. रूपेश को घाट पर बैठाकर अरुण स्नान करने लगा. पहली डुबकी लगाने के बाद वह साबुन लगाकर दोबारा तालाब में उतरा. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. लगभग बीस मिनट तक पिता के बाहर न आने पर घबराया हुआ पुत्र घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने जाल मंगवाकर तलाश जारी रखी और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद अरुण का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी कनकलता, माता शीला देवी और भाइयों रवि प्रकाश एवं शशि प्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सूरत में मोबाइल की लत से बच्ची ने उठाया आत्मघाती कदम
नाड़ी देखकर ऐसे पता लगाया जाता है कि कौन सी बीमारी है और क्या होगा उपचार ⤙
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट का कारण
Steal the Spotlight on Your First Night with a Glamorous Janhvi-Inspired Bralette Blouse
अमीरों के अजीब शौक: सुपरयॉट पर काम करने वाली महिला की कहानी