Next Story
Newszop

मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये

Send Push

नई दिल्ली, 25 अप्रैल . देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है. 31 मार्च, 2025 को समाप्‍त जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये रहा है. मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 135 रुपये का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार नियामकीय फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,952 करोड़ रुपये था. कंपनी ने प्रति शेयर 135 रुपये का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है. हालांकि, कंपनी का राजस्‍व जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 6.37 फीसदी बढ़कर 40,920.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में यह 38,471.2 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया का कुल खर्च सालाना आधार पर 8.55 फीसदी बढ़कर 37,585.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उसने सबसे ज्‍यादा वार्षिक कुल बिक्री और निर्यात भी दर्ज किया. इसके अलावा कंपनी लगातार चौथे साल शीर्ष निर्यातक बनी रही, जो अब भारत से कुल यात्री वाहन निर्यात में लगभग 43 फीसदी का योगदान देती है. इस तरह मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में थोड़ा कम हुआ है, लेकिन कंपनी की कुल आमदनी में वृद्धि हुई है.

————–

/ प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now