इस्लामाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के धार्मिक विद्वान इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा को आज पंजाब प्रांत के झेलम शहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी लोक व्यवस्था बनाए रखने (3 एमपीओ) की धारा 3 के तहत की गई है।
द नेशन अखबार की खबर के अनुसार मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा को झेलम के उपायुक्त के आदेश पर सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने हिरासत में लिया और बाद में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने उनकी अकादमी भी सील कर दी। यह कार्रवाई धार्मिक समूहों की औपचारिक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद की गई। इससे पहले मौलवियों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर इंजीनियर मिर्जा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा के यू-ट्यूब चैनल पर 31 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह धार्मिक मुद्दों पर ऑनलाइन व्याख्यान देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बेबाक शैली अकसर विवादों में रही है। इससे पहले मई 2020 में झेलम पुलिस ने एक विवादास्पद व्याख्यान के सिलसिले में उन्हें हिरासत में लिया था। मार्च 2021 में मिर्जा पर जानलेवा हमला भी हो चुका है।
डान अखबार के अनुसार झेलम पुलिस ने बताया कि मौलवी इंजीनियर मिर्जा को 30 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया है। मिर्जा उन 17 मौलवियों में शामिल हैं, जिनके भाषणों पर पिछले साल मुहर्रम के दौरान झेलम के डिप्टी कमिश्नर ने प्रतिबंध लगा दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
26 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल
राहुल-प्रियंका के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद
'आप' को डराने की हर कोशिश नाकाम होगी : आतिशी