रामगढ़, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ प्रधान डाकघर में शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। एक दिन में बीमा योजना में रामगढ़ के निवेशकों ने 5.8 करोड़ रुपए जमा कर, इस शाखा को देश में नंबर वन स्थान पर ला दिया है। डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग डिवीजन में आयोजित डाक चौपाल में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का प्रीमियम राशि जमा कराया गया। एक दिन में 5 करोड़ 7 लाख 85 हजार 902 रुपया की राशि जमा किया गया जो बड़ी उपलब्धि है। देश में नंबर 1 स्थान आने पर केक काटकर सभी डाक परिवार सहित लाभुकों को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि रामगढ़ सब डिवीजन 97 लाख 20 हजार प्रीमियम राशि जमा कर देश में नंबर 1 स्थान लाया है। इसका सारा श्रेय ग्रामीण डाक सेवकों, डाक कर्मचारी को जाता है।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी बीमा योजना में डाक जीवन बीमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इसमे कम प्रीमियम राशि जमा कर अधिक बोनस प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान डाकघर में डाकपाल मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह, रविशंकर राय, राम खेलावन चौधरी, चंद्रशेखर कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार यादव, विजय कुमार पांडे, त्रिदेव प्रियदर्शी, पंकज कुमार, दीपक कुमार पटेल, रिमझिम कुमारी, अरुण कुमार सहित जिले के सभी पोस्टमास्टर, सहायक, ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे। सभी ने एक कहा कि हजारीबाग डिवीजन के नेतृत्व कर्ता डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सफल नेतृत्व का परिणाम है कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड राज्य का नाम रौशन कर पाए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '