रांची, 23 मई . भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से राज्य सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने के आरोप पर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पलटवार किया है. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि मरांडी का बयान पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन है.
महासचिव ने कहा कि मरांडी यह भूल रहे हैं कि पिछली सरकार में चार वर्षों तक भाजपा ने खुद नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया. इससे कई संवैधानिक नियुक्तियां लटकी रहीं. भाजपा ने ऐसा जानबूझ कर किया. अपने इस कृत्य का जवाब भाजपा देगी क्या. पहले उन्हें इसका जवाब देना चाहिए.
ऐतिहासिक निर्णय ले रही हेमंत सरकार
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संस्थाओं को सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है, लेकिन भाजपा सिर्फ राजनीतिक आरोप लगाने में व्यस्त है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मकसद सिर्फ भ्रम फैलाना और जनता को गुमराह करना है. हेमंत सरकार कल्याण, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में मील का पत्थर साबित करते हुए ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. हर वर्ग के लिए जरूरी योजनाओं को सफलतापूर्व धरातल पर उतारा जा रहा है. लेकिन, भाजपा राज्य के लोगों का हक मारने के लिए केंद्र सरकार का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड की लाभुक योजनाओं, विकास योजनाओं के मद में जानबूझ कर फंड देने में देरी की जा रही है. लेकिन, राज्य की जनता ये सब समझ चुकी है और यही कारण है कि पिछले चुनाव में प्रचंड बहुमत देकर हेमंत सरकार को सत्ता में वापस ले आई है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
ये कैसी दोस्ती? ट्रंप ने ऐपल को फिर धमकाया! कहा बेचे 'मेड इन इंडिया iPhone' तो ठोकूंगा इतना टैरिफ
8505 करोड़ रुपये का निष्क्रिय EPF खाता: जानें कैसे करें क्लेम
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
दशहरा और दिवाली पर मिठाई खाने से पहले जानें ये जरूरी बातें
सरकारी सोलर पैनल योजना से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करें