– भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की दी बधाई
Prayagraj, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में Saturday को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके 98वें जन्मदिन पर बधाई दी. महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत रत्न पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी Indian राजनीति के आदर्श पुरुष हैं. जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु एवं निरोगी जीवन जीने की कामना की.
महापौर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि Indian जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भाजपा को सिफर से शिखर तक पहुंचाने का उनका अतुलनीय योगदान रहा है. उनका सम्पूर्ण जीवन स्वच्छता नैतिकता और राष्ट्र प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति है. उन्होंने अपने समर्पण और कठिन परिश्रम से देश भर में संगठन को और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का कार्य किया.
भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के जनक थे और उनके नेतृत्व में राम मंदिर आंदोलन को धार मिली. जिसका सुखद परिणाम आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण देखने को मिल रहा है. जन्मदिन की बधाई देने वालों में भाजपा कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, राजेश केसरवानी, पार्षद मुकेश लारा, विवेक अग्रवाल, टीएन दीक्षित, नवीन मिश्रा, मनोज मिश्रा, विवेक मिश्रा, विष्णु त्रिपाठी, आयुष अग्रहरि हिमालय सोनकर, बब्बन प्रजापति, अजय अग्रहरि, संस्कार सिन्हा, कमलेश केसरवानी, नीरज केसरवानी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

उर्वशी रौतेला ने खुद को बताया 'नैचुरल ब्यूटी' तो राखी सावंत ने कसा तंज- बहन हमने तुम्हारे पुराने फोटो देखे हैं

देबिना और गुरमीत की बड़ी बेटी ने छोटी के बर्थडे में मचाई धमा-चौकड़ी, पपाराजी पर चिल्लाई तो संभालने लगे मम्मी-पापा

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

तला हुआˈ लहसुन खाने के 24 घंटे बाद युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव आपके लिए जानना है जरुरी﹒

एक युवकˈ पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे﹒




