Next Story
Newszop

डीजल चोरी मामले में डुमरियाघाट पुलिस की कारवाई शिथिल

Send Push

image

-डीजल चोरी के मामले मे दो माह मे आठ प्राथमिकी दर्ज

पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के डुमरियाघाट थाना पुलिस के लिए तेलकटवा गैंग के द्धारा डीजल पेट्रोल चोरी को रोक पाना एक चुनौती बन कर उभरा है। डुमरीयाघाट से गुजरने वाली नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे के किनारे फलती फूलती यह धंधा आज अंगद के पांव की तरह अपनी पैर जमा कर पुलिस को खुली चुनौती दे रही है।हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के सख्त निर्देश के बाद डुमरियाघाट पुलिस द्वारा दो माह मे आठ प्राथमिकी दर्ज कर 11 अपराधियों को अभियुक्त बना मात्र 390 लीटर डीजल बरामद कर अपनी पीठ थप थपा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोतर पहल से लेकर डुमरियाघाट पुल तक़ एन एच 27 के दोनों किनारे सजी झोपड़ीनुमा दर्जनों दुकानो में 24 घंटे डीजल खरीद बिक्री की धंधा की जा रही है। जहां ट्रक और टेंकर चालक अपनी मालिक से छुपा कर पेट्रोल पम्प से मिलने वाली दाम के आधे दाम पर दुकानदारों को डीजल बेच रहे है।फिर वही दुकनदार गांव मे घुम जरूरत मंदो को पेट्रोल पम्प के रेट से कम दाम मे उक्त डीजल व पेट्रोल को बेच कर अच्छी कमाई कर रहे है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक दिन मे हजारों हजार लीटर डीजल पेट्रोल की खरीद बिक्री का लेन देन की जाती है। जिसमे स्थानीय थाना के कुछ पदाधिकारियो की भी मिलीभगत होती है। इधर डुमरियाघाट पुलिस दो माह मे आठ प्राथमिकी और 390 लीटर डीजल की बरामदगी बता रही है,जो एक तरह हास्यापद लग रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now