-मुख्यमंत्री ने कोतमा में 443.31 करोड़ रुपये लागत के 114 विकास कार्यों का किया वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन
अनूपपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अनूपपुर जिले के कोतमा में आयोजित हरियाली से खुशहाली का नया परिवेश कार्यक्रम में अमृत हरित महाअभियान तथा हितग्राही सम्मेलन को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि अमरकंटक धार्मिक एवं पर्यटन के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यह त्रिवेणी नर्मदा, सोन एवं जोहिला का मायका है। इन तीनों नदियों का यह उद्गम स्थल है। प्रदेश सरकार ने राम पथगमन मार्ग में पड़ने वाले सभी स्थानों को विकसित करने का निर्णय लिया है। अमरकंटक का भी विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से कोतमा के मॉडल हायर सेकेन्ड्री स्कूल में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में 443.31 करोड़ रुपये की लागत वाले 114 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने नीट एण्ड जेईई कोचिंग का लोकार्पण, अमरकंटक में नर्मदा नदी पर 13 करोड़ रूपए की लागत से प्रसाद योजना के तहत राम घाट पर बनाए गए रामसेतु का लोकार्पण किया।
मां नर्मदा पथ का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। नर्मदा परिक्रमा करने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नर्मदा परिक्रमा पथ का विकास किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक एवं आस्था वाले तीर्थ स्थानों का लगातार विकास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोध्या धाम के तर्ज पर 2800 करोड़ की लागत से चित्रकूट धाम का भी विकास किया जाएगा। प्रदेश वासियों को गुरूपूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि आगामी 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को साईकल वितरण तथा उच्च शिक्षा संस्थानों का लोकार्पण किया जाएगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से प्रदेश सरकार किसान, महिला, युवा, गरीब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश में महिलाओं को शासकीय सेवाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों को रक्षाबंधन से पहले अतिरिक्त 250 रुपए शगुन के रूप में मिलेंगे। दीपावली के बाद भाई-दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। राज्य सरकार संकल्प पूरा करते हुए 2028 तक 3000 रुपए बहनों के खातों में भेजेगी। इस अवसर पर उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती, लोकमाता अहिल्या बाई का स्मरण करते हुए कहा कि इनकी अद्भुत प्रशासन क्षमता आज भी हम सब का मार्गदर्शन कर रही है।
1 लाख पदों के लिए नई भर्तियां
प्रदेश के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारी की 9 साल से अटकी पदोन्नति की प्रक्रिया को प्रारंभ करने की मंजूरी दी गई है। लगभग 2 लाख नए शासकीय पदों पर भर्ती की संभावना बनेगी। इसी के साथ प्रदेश स्तर पर 1 लाख पदों के लिए नई भर्तियों का अभियान चल रहा है। राज्य सरकार ने सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वालों को राहगीर योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की योजना शुरू की है। प्रदेश के गरीब-जरूरतमंदों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देहदान करना मानवता के प्रति संवेदना का प्रतीक है। देहदान करने से मानव अमर हो जाता है। प्रदेश सरकार ने देहदान करने वाले व्यक्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर देने का निर्णय लिया है।
औद्योगीकरण तथा धार्मिक स्थलो का होगा विकासः प्रभारी मंत्री
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, प्रदेश में औद्योगीकरण तथा धार्मिक स्थलो का विकास किया जा रहा है, इससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।
शासकीय सेवकों के प्रमोशन का निर्णय- जायसवाल
प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार विरासत से विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, प्रदेश में औद्योगीकरण से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, शासकीय सेवकों के प्रमोशन का निर्णय लिया गया है, इससे 2 लाख सेवकों को लाभ मिलेगा, जो पद रिक्त होंगे उनमें नयी भर्तियां की जायेगी। अनूपपुर जिले में भी विकास के अनेकों कार्य किये गये हैं, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सोलर पंप के माध्यम से बिजली पंप देने, सिंचाई सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। जिले में नई औद्योगिक कंपनियों ने अपने काम शुरू कर दिए हैं। पर्यटन के विकास से प्रदेश में सर्वाधिक पर्यटक मध्यप्रदेश में आए।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राज्य कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल,अध्यक्ष जिला पंचायत प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर, पुलिस उप महानिरीक्ष शहडोल जोन सविता सुहाने, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, सीईओ जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, हीरा सिंह श्याम, नगर पालिका बिजुरी की अध्यक्ष शहबिन पनिका, नगर पालिका कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ, नगर पालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष जीवन सिंह सहित नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रर्दशन कर रहें कांग्रेसियों को किया गिरफ्तार
मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विगत दिवस अशोकनगर जिले में एक युवक को मल खिलाये जाने जैसी अमानवीय घटना का विरोध पर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये पहल किये जाने पर जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली थाने में फर्जी एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को काला झंडा दिखाने की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया। जिले के कोतमा में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन पर आज लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच गांधी चौक कोतमा में युवा कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में काला कपड़ा लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रर्दशनकारियों को गांधी चौक कोतमा में घेरा बंदी कर कार्यक्रम स्थल पर कूच करने लगे के दौरान को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल मंगल भवन में कैद कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने पर कांग्रेसियों को रिहा कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त