पूर्व मेदिनीपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
दीघा के ओशियाना घाट के पास झाउ जंगल के भीतर से बुधवार एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. समुद्र तट पर सैर और स्नान कर रहे पर्यटकों ने झाड़ियों में कुछ पड़ा देखा. पहले उन्हें लगा कि शायद कोई बोरा या कपड़ा पड़ा है, लेकिन नजदीक जाकर देखने पर सभी दंग रह गए—वहां एक व्यक्ति का शव था.
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी. दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर थाने ले गई. घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास से एक बैग मिला है, जिसमें कुछ कपड़े और एक कीटनाशक की बोतल पाई गई है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर (विष) सेवन से हुई हो सकती है. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स, यह खूंखार गेंदबाज भी होगा बाहर, लिस्ट में 4 बड़े खिलाड़ी, अक्षर पटेल की भी होगी छुट्टी!
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान