– उपभोक्ता संतुष्टि के लिए कारगर साबित
इंदौर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालवा निमाड़ अंचल में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटरीकरण गुणवत्ता के साथ किया हैं। इसी कारण उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हुई हैं। मालवा निमाड़ यानि पश्चिम मप्र में अब तक करीब साढ़े बारह लाख मीटर स्थापित होने को हैं। ये स्मार्ट मीटर पावर फैक्टर, सौर ऊर्जा अवधि व अन्य प्रकार की छूट भी समय पर दिला रहे हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ नियमावली के अनुसार परियोजना क्रियान्वन गंभीरता से कर रहा हैं। इसी कारण उपभोक्ता सुविधाओं मे इजाफा हुआ हैं, संतुष्टि बढ़ी हैं, बिलिंग-रीडिंग की शिकायतों में व्यापक कमी आई हैं। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में 12.47 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, एक दो दिन में आंकड़ा साढ़े बारह लाख पार कर जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में सवा पांच लाख से ज्यादा लग चुके हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर उज्जैन जिले में 1.28 लाख, रतलाम जिले में 1.16 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अन्य जिलों, सर्कलों में 8 हजार से लेकर 65 हजार स्मार्ट मीटर नगरीय क्षेत्रों में लग चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी क्षेत्र के महू, खरगोन, झाबुआ, थांदला पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत शहर हैं। जल्दी ही रतलाम शहर में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएगा, रतलाम नगरीय क्षेत्र में 94 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि त्रुटिरहित बिल के लिए ये अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर कारगर साबित हो रहे हैं, इससे बिलिंग संबंधित विवादों में कमी आई हैं। साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी ये मीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बिजली कंपनी के ऊर्जस एप पर भी स्मार्ट मीटरों का संबंधित उपभोक्ता संबंधी डाटा लाइव हैं।
शहर में 35.50 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा इंदौर शहरी क्षेत्र में जून माह के दौरान 35 करोड़ 50 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई हैं। इस माह के दौरान सबसे ज्यादा खपत 11 जून को 1.42 करोड़ यूनिट दर्ज हुई, जबकि न्यूनतम खपत 29 जून को 94 लाख यूनिट रही।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जलभराव से राहत के लिए नगर निगम की टीमें प्रभावित इलाकों में जुटी
कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद लगी आग, सात व्यक्ति लापता
सपाट लिस्टिंग के बाद मूविंग मीडिया पर लगा अपर सर्किट, फायदे में रहे आईपीओ निवेशक
सोहम पारेख बना चर्चा का विषय, एक साथ कई सारी कंपनियों में काम, दिन में 2.50 लाख रुपये की कमाई, जानें क्या है मामला
6 भारतीय क्रिकेटर जिनके पिता ने आर्मी में किया है देश का सेवा