पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के भेलाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भेलाही नहर चौक से आगे सैनिक रोड के समीप झाड़ी में छुपाकर रखे 107 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 53 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार नेपाल से तस्करी कर लायी गई गांजा की खेप को रात के अंधेरे में अन्यत्र भेजने की योजना थी।हालांकि पुलिस ने उसे बरामद कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। । इस गांजा तस्करी में शामिल दो गांजा तस्करों की संलिप्तता पाई गई है,जिसपर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।
रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनन्द ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते गांजा की बड़ी खेप निकलने वाली है।इस पर दंडाधिकारी को नियुक्त करते हुए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल भेलाही नहर सैनिक रोड पर पंहुचा तो पुलिस वाहन को देखते ही दो लोग भागने लगे,संदेह पर पुलिस जब उस जगह पहुची तो झाड़ी में छुपाकर रखे 9 बंडलों में करीब 107 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया की इस गांजा तस्करी में राजेश भगत व अवधेश भगत की संलिप्तता पाई गई है।जिस पर बिधि सम्मत करवाई की जा रही है। टीम में एसडीपीओ के अलावे भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार,एएसआई राजीव नयन सिंह व भेलाही थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती` है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस