-साढे तीन लाख की मांगी थी रंगदारी, पैसे न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी
हरिद्वार, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . बीते रोज फोन पर डॉ. चंदेला से साढ़े तीन लाख की रंगदारी मांगने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक बीते रोज भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार से फोन पर साढ़े तीन लाख की रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली मार देने की धमकी दी गयी. घटना की बावत डा. भावेस ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
पुलिस को दी तहरीर में डा भावेस ने बताया कि मोबाइल नम्बर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुंआखेडा लक्सर हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की मांग की. रकम न देने पर उन्हें और उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गयी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर शान्ति कुमार के नेतृत्व में तत्काल रानीपुर पुलिस ने नामजद आरोपी आजाद गुज्जर की तलाश शुरू कर दी. काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने 24 घंटों के अन्दर ही मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि को ही सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मेटिरियल गेट के पास से दो आरोपितों आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुंवाखेडा थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष व सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुंवाखेडा थाना लक्सर हरिद्वार उम्र 63 वर्ष को बाइक संख्या यूके 08 एजी 0783 सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व आरोपित सुरेन्द्र के कब्जे से एक चाकू’ की बरामदग किया.
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनो एक ही गाव के रहने वाले हैं तथा 31 अक्टूबर की शाम को दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीते हुये आजाद ने अपने मोबाईल फोन से डॉ. चन्देला के मोबाईल नम्बर पर कॉल कर एक आश्रम बनाने के नाम पर तीन लाख पचास हजार रुपयों का बन्दोबस्त करने को कहा था. और पैसे न देने पर उसे बच्चों सहित गोली मारने की धमकी दी थी. डॉ.से पैसे मिलने पर आपस में बांट लेंग, लेकिन डाक्टर ने हमारी बात नहीं मानी. जिसके चलते दोनों तमंचा व चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिये आये थे. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों के मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा

आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए चुनाव के लिए NDA का बड़ा प्लान

मौलवीˈ साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

Jolly LLB 3 on OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'जॉली LLB 3', जानें कब होगा डिजिटल प्रीमियर





