गाजा पट्टी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी गाजा के बेत हनौन में सड़क किनारे हुए भीषण बम विस्फोट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए और अन्य 14 घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। मारे गए सैनिकों में चार अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स नेत्जाह येहुदा बटालियन में थे।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार आईडीएफ ने कहा कि इस विस्फोट में स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर (20), सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच (20) और स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन (20) की मौत हो गई। तीनों यरुशलम के रहने वाले हैं। इसके अलावा शेमेश के स्टाफ सार्जेंट मोशे शमूएल नोल और हाइफा के सार्जेंट प्रथम श्रेणी (सेवानिवृत्त) बेन्यामिन असुलिन (28) की भी मौत हो गई।
आईडीएफ के अनुसार यह हमास आतंकवादियों की हरकत है। हताहतों को निकालते समय सेना पर गोलीबारी भी की गई। घायल 14 जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। बम विस्फोट से पहले इस क्षेत्र में हवाई हमले की भी कोशिश की गई।
इस बीच वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, यह बहुत ही कठिन सुबह है। समूचा इजराइल सैनिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 236 रन से जिम्बाब्वे को हराया दूसरा टेस्ट, मैच में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
राणा ने दाचीगाम में वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों को किया सम्मानित
मध्य प्रदेश देश के सबसे तेज़ गति से विकास करने वाले राज्यों में अग्रणी: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मप्र में 5163 करोड़ रुपये की लागत से होगा विद्युत ट्रांसमिशन सिस्टम का सुदृढ़ीकरण
मप्र में बनेगा ट्रांजिट हाउस, फ़्लोटिंग प्लेटफ़ॉर्म और अत्याधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान