हरदोई, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हरदाेई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीसीएम ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार दाेस्ताें काे राैंद दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथी बच गया।
कासिमपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मल्लावां कोतवाली के कस्बा फतेहपुर निवासी सारुफ (26) गांव में रहकर मजदूरी करता था। आज सुबह सारुफ मुहल्ले के रहने दोस्त जैद (20) के साथ बाइक पर सवार हाेकर संडीला मेला देखने जा रहा था। संडीला-मल्लावां मार्ग पर बाइक सवार दाेस्ताें काे गौसापुर पुल के पास संडीला की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने राैंद दिया। इस हादसे में सारूफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा जैद बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर भाग निकला।
थाना प्रभारी ने बताया की मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।—————–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
राहुल को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे
कम उम्र में मुस्लिम लड़कियों की शादी देश को शरिया के अनुसार चलाने जैसा : प्रियांक कानूनगो
दहेज के लिए प्रताड़ित पत्नी की दर्दनाक कहानी: पति ने की दूसरी शादी
महाराष्ट्र में भारी बारिश से 12 लोगों की मौत
कोटा-बूंदी को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी से बदल जाएगी क्षेत्र की तस्वीर, CM भजनलाल ने जताया आभार