मंडी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंडी स्थित द्वारा गोहर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाला में जूट प्रोडक्ट्स उद्यमी का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया I यह प्रशिक्षण 16 जुलाई से 29 जुलाई तक कार्यक्रम 14 दिन तक चलेगा I यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क रहेगा I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी निदेशक सुरेंदर कुमार द्वारा किया गया I इस उपलक्ष्य पर पंचायत सेक्टरी पीतांबर शर्मा, निर्मला देवी ,चंपा देवी और आर. सेटी संकाय हरीश कुमार भी मौजूद रहे I
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 35 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं I इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के निदेशक सुरेंदर कुमार ने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को जूट प्रोडक्ट्स उद्यमी के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा I मार्केट में ग्राहकों के मांग अनुसार माल तैयार करना, अनुशासन, लक्ष्य का निर्धारण, आत्म विश्वास , प्रभावी बोल चाल, मार्केट प्रबंधन, लागत, कीमत, लाभ , परियोजना रिपोर्ट ,व्यवसाय में जोखिम ,बही खातों के रख रखाव और समय के प्रबंधन के बारे में भी शिक्षित किया जाएगा I
उन्होंने यह भी बताया कि आर सेटी से ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार युवा वर्ग अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर रहे हैं I ट्रेनिंग के बाद अपना काम शुरू करने के लिए युवाओं को बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
देखिए उद्धव जी से फोटो सेशन तक, फडणवीस के ऑफर पर महाराष्ट्र में चढ़ा पारा, क्या बोले ठाकरे? जानें सबकुछ
“आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे!”- आशीष चंचलानी
ईशान किशन ने रणजी में मचाया धमाल, 273 रन बनाकर गेंदबाजों को किया बेबस
टेक्सास: ICE ने हाई स्कूल के छात्र को एक माह हिरासत में रखा, अब जमानत पर होगी रिहाई
नई-नवेली दुल्हन को पति ने कहा 'चुड़ैल'! जानें क्यों थूका उसके चेहरे पर