शिमला, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी प्रदेश में सेब के संग्रह केंद्र (कलेक्शन सेंटर) शुरू करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही सेब उत्पादक बागवानों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है और उनकी मेहनत पर पानी फिरने का खतरा बढ़ गया है।
डॉ. बिंदल ने सोमवार को बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष समिति का गठन किया है, जो सेब उत्पादक क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेगी। यह समिति बागवानों को हो रहे नुकसान पर आवाज उठाने के साथ-साथ एपीएमसी में हो रही धांधली का भी संज्ञान लेगी।
उन्होंने बताया कि इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्द ठाकुर करेंगे। समिति में बलवीर वर्मा (विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता), चेतन बरागटा (प्रदेश प्रवक्ता), संदीपनी भारद्वाज (प्रदेश प्रवक्ता), अरुण फाल्टा (जिलाध्यक्ष महासू), यशवंत सिंह नेगी (जिलाध्यक्ष किन्नौर), निहाल चंद शर्मा (जिलाध्यक्ष मंडी), हीरालाल (जिलाध्यक्ष सुंदरनगर), अमित सूद (जिलाध्यक्ष कुल्लू) और नरेश शर्मा (पूर्व चेयरमैन एपीएमसी) को सदस्य बनाया गया है।
भाजपा का कहना है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर बागवानों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और कांग्रेस सरकार की लापरवाही को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
इजराइल के हमले में हमास कमांडर शमाला और आतंकी नज्जर मारे गए
फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद : 91 हजार से घटकर 79 हजार क्यूसेक पर पहुंचा यमुना का पानी
पुणे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया दौरा,प्रशासन अलर्ट
iPhone 17 Series लॉन्च डेट सामने आई, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग