जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस ने ‘सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी’ जन-जागरण अभियान शुरू किया है। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशन और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत महिला पुलिस अधिकारी स्कूल-कॉलेज, पार्कों और बस्तियों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को कानून, अधिकारों व आत्मरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं।
पिछले चार दिनों में बीस से अधिक स्कूल-कॉलेजों में हजारों छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई और सैकड़ों बालिकाओं को सेफ्टी वॉरियर्स बनाया गया। आत्मरक्षा के लाइव डेमो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और ‘वॉक एंड टॉक’ कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता फैलाई गई। छात्राओं को राजकोप और नीड हेल्प एप डाउनलोड करवाए गए तथा साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सतर्कता की जानकारी भी दी गई। अभियान के तहत ओला-उबर टैक्सी चालकों और स्विग्गी-जोमैटो डिलीवरी बॉय का चरित्र सत्यापन भी किया जा रहा है। अब तक विभिन्न इलाकों में करीब 1000 लोगों का सत्यापन किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न