बीकानेर, 25 अप्रैल . राजस्थान के बीकानेर जिले में वर्तमान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 21 अप्रैल से 20 मई तक पूर्ण नहरबंदी प्रभावी है. जलाशयों में उपलब्ध एकत्र जल मात्रा को मध्यनजर रखते हुए 27 अप्रैल से बीकानेर शहर में एक दिवस छोडकर (48 घंटों से) जल वितरण किया जाएगा.
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि नहरबंदी के समय में पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें. इसे व्यर्थ न बहाएं. मितव्ययता से जल प्रयोग करें, जिससे विषम परिस्थितियों से बचा जा सके.
उन्हाेंने जोनवार , सम व विषम दिनांकों के अनुसार पेयजल वितरण व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
प्रथम जोन क्षेत्र
(27 अप्रैल से सभी विषम संख्या दिनांक को जलापूर्ति की जाएगी)
1. जेलवेल टंकी से जुड़ा क्षेत्र:
कोटगेट, फडबाजार (पठान मोहल्ला), जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छींपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड, गुर्जरो का मोहल्ला, धोबी तलाई, केईएम रोड, भेरूजी गली. मॉडर्न मार्केट का क्षेत्र आदि.
2. गोगागेट टंकी से जुडा क्षेत्र:
गुर्जरो का मोहल्ला, बान्द्रा बास, शर्मा कॉलोनी क्षेत्र आदि. सेन्ट्रल जेल, बीछवाल, बीछवाल गांव, ट्रासपोर्ट नगर, चेतक कैम्पस, शुष्क बागवानी कैम्पस, आरएसी बटालियन तृतीय व दशम पुलिस मोटर क्षेत्र ड्राईविंग स्कूल आदि.
3. करणी नगर उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र:
करणी नगर क्षेत्र, गांधी नगर, कैलाशपुरी क्षेत्र आदि. समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गोदाम के पास का क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद नगर के सभी सैक्टर, सर्वोदय बस्ती क्षेत्र आदि.
4. नत्थूसर टंकी से जुड़े क्षेत्र:
बारह गुवाड़ चौक, साले की होली, मोहता चौक, दम्माणी चौक, बिन्नाणी चौक, डागा चौक, तेलीवाड़ा, चूनगरोंं का मोहल्ला, सोनगिरी कुआं, पारीक चौक क्षेत्र, जनता प्याऊ, करमीसर क्षेत्र आदि.
5. नयाशहर टंकी से जुडे क्षेत्र:
चौखूंटी. जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास पूगल रोड, नाल रोड क्षेत्र, बंगला नगर आदि क्षेत्र.
6. लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से जुड़े क्षेत्र:
आचार्यों का चौक, ढढों का चौक, बड़ा बाजार, लौहार मोहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया, सुथारों की छोटी बड़ी गुवाड़, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती. हंसा गेस्ट हाउस, जैन कॉलेज, रोड न. 6 आदि क्षेत्र.
द्वितीय जोन क्षेत्र
(28 अप्रैल से सभी सम संख्या दिनांक को जलापूर्ति की जायेगी)
1. स्टेडियम टंकी से जुडे क्षेत्र:
गिन्नाणी, सादूल कॉलोनी, धावड़िया हनुमान हत्था, माजीसा का बास, रथखाना, इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र, भुट्टों का बास क्षेत्र आदि.
2. साखू डेरा से जुड़े क्षेत्र:
कमला कॉलोनी, फड़ बाजार व सुभाषपुरा का सांखू डेरा क्षेत्र कुचीलपुरा, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, पंजाबगिरान आदि. जयनारायण व्यास कॉलोनी के सभी सैक्टर,चाणक्य नगर, शिव बाडी, तिलक नगर, खतुरिया कॉलानी
3. नागणेचीजी टंकी से जुडे क्षेत्र:
साउथ विस्तार, पवनपुरी, पटेल नगर, शास्त्री नगर, नागणेची स्कीम, बल्लभ गार्डन क्षेत्र, सांगलपुरा क्षेत्र.
4. रानी बाजार उच्च जलाशय से जुडे क्षेत्र:
रानीबाजार व औद्योगिक क्षेत्र रोड न. 1 से 11, घड़सीसर पंचमुखा भगवानपुरा क्षेत्र चौपड़ा कटला से पहले तक का क्षेत्र आदि.
5. भीनासर टंकी से जुडे क्षेत्र:
हरिराम जी मन्दिर, सेठिया मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, किसमीदेसर क्षेत्र.
6. गंगाशहर टंकी से जुड़े क्षेत्र:
सुजानदेसर, अमरपुरा बास, चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र, खारिया टंकी से जुड़ा शिवा बस्ती, इन्द्रा चौक, चोरडिया चौक, करनाणी मोहल्ला, सूर्य नगर क्षेत्र, चौधरी कॉलानी, आदर्श स्कूल के पास का क्षेत्र, सुजानदेसर श्रीरामसर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र आदि.
—————
/ राजीव
You may also like
भारत के साथ सिंधु जल संधि और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
Reliance Industries Posts Record Revenues in FY2025, Becomes First Indian Company to Cross ₹10 Lakh Crore in Equity
जाट फिल्म: सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सनसनी, कई फिल्मों को पछाड़ा
मनोरंजन: हमलों से फिल्म उद्योग प्रभावित, 'अंदाज़ अपना अपना' की दोबारा रिलीज का प्रमोशन रद्द
IPL 2025: ब्रेविस चमके पर बाकी फ्लॉप, चेन्नई की पारी 19.5 ओवर में 154 पर सिमटी, हर्षल पटेल ने झटके 4 विकेट