झज्जर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 79वीं दुनिया की सबसे लंबी 81 किलोमीटर स्विमिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरियाणा की काम्या भारद्वाज की सफलता पर हरियाणा के खेल प्रेमियों ने बेहद खुशी जताई है। बता दें कि काम्या ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। हरियाणा तैराकी एसोसिएशन की तरफ से भी काम्या को सम्मानित किया जाएगा। तैराक काम्या की इस उपलब्धि से हरियाणा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 81 किलोमीटर तैराकी की दूरी को तय करने वाली काम्या हरियाणा की पहली लड़की हैं। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव और भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने काम्या को बधाई दी है और हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से सम्मानित करने की बात भी कही। खत्री ने सोमवार को बताया कि मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा भागीरथी नदी में 28 से 31 अगस्त तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में काम्या ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा के तैराक लगातार तैराकी स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एचएसए के प्रधान सासंद धर्मबीर सिंह की अगुवाई में हरियाणा ने नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में भी पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा हरियाणा की तैराक शिवानी ओलंपिक में भाग ले चुकीं हैं । कई अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में हरियाणा के तैराक भाग ले चुके हैं। खत्री ने कहा कि भविष्य में हरियाणा के तैराक ओलंपिक की पदक तालिका में स्थान हासिल कर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
जयपुर में नगर निगम ने मीट दुकानों के लिए जारी किया नया आदेश, पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर गिरेगी गाज
आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा
देश का चालू खाता घाटा अप्रैल-जून तिमाही में घटकर जीडीपी का 0.2 फीसदी : आरबीआई
सिवनीः दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
युवा विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास काे लेकर सीएसजेएमयू में कार्यशाला