औरैया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना कस्बा में बुधवार शाम को जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक को उसके ही बेटे ने कार से कुचल दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अयाना ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के अयाना थाना क्षेत्र के गांव अयाना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल 85 की पहली पत्नी माया देवी के दो बेटे मोती सागर व किरन कुमार हैं। माया देवी की मौत के बाद रमेश चंद्र ने सिया देवी से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से तीन बेटे पदम, जगदेव, शिव विजय हैं। मोती सागर के बेटे अंकित ने बताया कि बाबा ने घर में जमीन का हिस्सा बांट दिया था। इसके बाद से चाचा पदम कम हिस्सा मिलने और पेंशन के रुपयों को लेकर घर में आए दिन झगड़ा करते थे। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब चाचा ने बाबा से जमीन को लेकर विवाद किया था। शाम को बाबा घर के पास स्थित तालाब किनारे टहलने गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान चाचा ने वैन से बाबा को कुचल दिया। पड़ोसियों के बचाने दौड़ने पर चाचा वैन छोड़कर भाग निकले। इसके बाद वह उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी अयाना ले गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामले में थानाध्यक्ष हरिकेश गुप्ता ने बताया कि जमीन के विवाद में बेटे ने पिता को वैन से कुचला है। वैन को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
बुरी तरह फंस जाएंगे अजित अगरकर... पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, रोहित-विराट से पंगा पड़ेगा भारी
रहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ पचासा ठोककर रचा इतिहास,ODI में ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ` होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
छिंदवाड़ा कफ सिरप केस: मध्य प्रदेश पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक को चेन्नई से गिरफ्तार किया
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर बनेगा 'त्रिवेणी योग'! करवा चौथ संग वक्रतुण्ड संकष्टी और कार्तिगाई का दुर्लभ मिलन