– शुभांशु शुक्ला 17 अगस्त को आएंगे दिल्ली
नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक्सिओम-4 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर धरती पर सकुशल वापसी पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ पूरी टीम को बधाई दी है। अनुसंधान भवन में मंगलवार को आयोजित स्पलैशडाउन की लाइव कवरेज में मौजूद डॉ.
जितेंद्र सिंह ने उनकी सुरक्षित वापसी पर खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी सपूत एक सफल यात्रा पूरी करके वापस लौटा है। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में पिछल 18 दिनों में एक्सिओम-4 मिशन की टीम ने कई महत्वपूर्ण प्रयोग किए। भारत का एक यशस्वी पुत्र एक सफल यात्रा से लौटा है जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में अभूतपूर्व जीवनदायी प्रयोग किए।
डॉ. सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष यान कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर सफलतापूर्वक उतरा। शुभांशु शुक्ला समेत चारों अंतरिक्ष यात्री छह दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। 23 जुलाई के बाद वे विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे और नासा, स्पेस एजेंसियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे और अंतरिक्ष में किए गए प्रयोगों के बारे जानकारी देंगे। 17 अगस्त को शुभांशु शुक्ला दिल्ली आएंगे।
————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
Metro...In Dino: बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से बढ़ती कमाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
चार राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन