शंघाई, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शंघाई मास्टर्स 2025 में मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर को sunday को नीदरलैंड्स के टैलन ग्रीकस्पूर के खिलाफ तीसरे राउंड के मुकाबले में पैर की चोट के कारण मैच से रिटायर होना पड़ा.
विश्व नंबर दो सिनर को तीसरे सेट के चौथे गेम के दौरान पैर में तकलीफ महसूस हुई. उन्होंने खेल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन स्कोर 6-7(3), 7-5, 3-2 के समय उन्होंने मुकाबला छोड़ दिया.
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सिनर ने टाईब्रेक में शानदार खेल दिखाया और दो ऐस लगाकर शुरुआती बढ़त हासिल की.
दूसरे सेट में रोमांच और बढ़ गया. डच खिलाड़ी ग्रीकस्पूर ने दूसरे गेम में तीन ब्रेक प्वॉइंट बचाए और आखिरकार 11वें गेम में बैकहैंड शॉट से ब्रेक करते हुए सेट जीतकर मुकाबले को आधी रात के बाद तक खींच लिया.
तीसरे सेट के चौथे गेम में सिनर दर्द से झुक गए और कोर्ट पर लंगड़ाते हुए चलते दिखे. उनकी स्थिति अगले गेम में और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ आसान शॉट्स नेट में मारे और ग्रीकस्पूर को आसान ब्रेक मिल गया. अंततः उन्हें सहायता लेकर कोर्ट छोड़ना पड़ा और उन्होंने मैच से रिटायर होने का फैसला किया.
सिनर की यह चोट गंभीर बताई जा रही है, और अब यह देखना होगा कि वह आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में कितनी जल्दी वापसी कर पाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज` बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..
दिवाली तो बस झांकी है, असली महापर्व तो अब आ रहा है! नोट कर लें छठ पूजा की सही तारीखें
बुरी खबरः मशहूर ऐक्टर विजय देवरकोंडा की कार का भीषण एक्सीडेंट, रश्मिका ने…
Rajasthan: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर का हुआ निधन, गहलोत सहित कई बड़े नेताओं ने जताया दुख
कौन हैं भारत की वो महिला क्रिकेटर, जिन्हें मिला विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर वाला सम्मान