भोपाल, 11 अप्रैल . इन दिनों मध्य प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम जिले में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो रात का सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री पचमढ़ी में रिकॉर्ड हुआ. वहीं राजधानी भोपाल में गर्मी ने अप्रैल में सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार से तीन दिनों तक तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 42 जिलों में बारिश होने, तेज आंधी चलने या ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम बदलने से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के एक्टिव होने की वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है. इस वजह से लू का असर नहीं रहेगा. पारे में गिरावट होगी.
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से के 17 जिलों में मौसम बदला रहेगा. ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के जिले- श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश, तेज आंधी और ओले गिर सकते हैं. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग में मौसम साफ रहेगा. कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. शाम को बूंदाबांदी होने का अनुमान भी है. 12 और 13 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम बदला रहेगा.
इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को भी गर्मी का असर देखने को मिला. धार और रतलाम सबसे गर्म रहे. धार में 42.3 डिग्री, रतलाम में 42.2 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, गुना-नर्मदापुरम में पारा 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह टीकमगढ़-दमोह में 41.8 डिग्री, सागर में 41.5 डिग्री, खरगोन-नौगांव में 41 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, सिवनी और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.3 डिग्री, इंदौर में 40.3 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. दूसरी ओर, शिवपुरी में बारिश हुई. कई शहरों में बादल भी छाए रहे.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव! PCC ने गठित की 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां, देखिए पूरी लिस्ट
Flipkart Sale Alert: Samsung Galaxy S24 Plus 5G Now Available at ₹52,999 — Limited Stock!
पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर
मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी