बलिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बलिया पुलिस ने गौतस्करी में संलिप्त एक बदमाश को एक मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश तैयब खान के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी अनिल झा ने शनिवार सुबह बताया कि जिले के भीमपुरा थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को देर रात करीब साढ़े दस बजे लोहटा पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक बिना रुके पीछे मोड़कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस ने पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार ने खुद को पुलिस से घिरता देख फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तैयब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर बलिया के बांये पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर बलिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। एएसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश तैयब खान अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश की तस्करी मऊ और आजमगढ़ से करता है। जिसे ये लोग करबला सिवान बिहार पहुचाते हैं। उन्होंने कहा कि घायल बदमाश तैयब खान का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गये बदमाश तैयब खान के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
पायलटों के बीच हुई बातचीत ने विमान हादसे की गुत्थी को क्या उलझा दिया है?
Crime:- कब्रिस्तान में महिला के साथ संबंध बना रहा था भाजपा नेता, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर कर दी ऐसी हालत
बिना 7 फेरे दूसरी पत्नी संपति की हकदार नहीं! विवाह विच्छेद के बाद संपत्ति विवाद मामले पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
बुढ़ी चमड़ियों में धंधे का राज छुपाए थी मोहिनी, पुलिस ने कुरेदा तो हुआ झन्नाटेदार खुलासा
'किसी की पत्नी का फोन आ रहा है': प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन