बाधित रहा झांसी-भोपाल रेलमार्ग,यात्रियों को करना पड़ा असुविधाओं का सामना
झांसी, 11 मई . वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के पहले सिंगल बली मजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास भोपाल रेलवे लाइन पर अचानक चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई. मालगाड़ी का अगला हिस्सा चालक काफी दूर तक ले गया, जिससे मालगाड़ी के दोनों हिस्से अलग-अलग हो गए. गाड़ी के गार्ड ने इस घटना की सूचना चालक को दी, जिसके बाद चालक ने मालगाड़ी को पीछे की ओर ले जाकर दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ने की कोशिश की. जिससे मालगाड़ी को फिर से एक साथ जोड़ने में मदद मिली.
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और मालगाड़ी को कपलिंग जोड़कर फिर से एक साथ जोड़ दिया. काफी देर बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हो सकी. इस दौरान भोपाल की ओर जाने वाली रेलवे लाइन काफी देर तक बाधित रही. झांसी से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों को स्टेशन पर खड़ा किया गया, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में असुविधा का सामना करना पड़ा.
किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के दोनों हिस्से अलग-अलग हो गए हैं.
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अनकपल्ड होने के चलते मालगाड़ी दो हिस्सों मे बंट गयी थी. हालांकि मालगाड़ी में दोनों ओर ब्रेक होते है इसलिये सूचना मिलते ही ड्राईवर ने गाड़ी रोक ली और तुरंत ही वापस जोडऩे का प्रयास किया. तकनीकी टीम ने पहुंचकर महज कुछ समय में ही कपलिंग को फिर से जोडक़र मालगाड़ी को रवाना किया. इस दौरान कुछ खास असुविधा नहीं हुई और न ही ज्यादा देर यातायात बाधित हुआ.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले ही दिन प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचे विराट और अनुष्का, तीन घंटे तक....
Overthinking disease : ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, मानसिक तनाव होगा कम
भोपाल समेत प्रदेश के 7 संभागों के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
ब्रिजर्टन के ल्यूक न्यूटन ने गर्लफ्रेंड एंटोनिया रौमेलियोटी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
गुजरात के अमरेली में मदरसे पर चला बुलडोजर, मौलाना का पाकिस्तान से निकला था कनेक्शन