Next Story
Newszop

रांची में नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त

Send Push

रांची,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को ओरमांझी थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अवैध नकली पनीर की खेप को पकड़ा गया।

नकली पनीर की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नकली पनीर को जब्त कर लिया । यह पनीर ऑटो के माध्यम से रांची लाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में गुणवत्ताहीन और मानकविहीन होने की पुष्टि हुई है।

इस संबंध में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा

विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी निगरानी एवं कठोर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now