रायगढ़, 3 मई . पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी धर्मजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के सतत मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत धर्मजयगढ़ पुलिस ने ग्राम खलबोरा की महिलाओं से करीब 17 लाख रुपये की ठगी कर फरार चल रहे आरोपित धनसिंह अगरिया को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. शनिवार को टीआई कमला पुसाम और उनकी टीम ने पत्थलगांव स्थित उसके ससुराल पालीडीह में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
मामला वर्ष 2021-22 का है, जब आरोपित धनसिंह अगरिया ने फाइनेंस स्मॉल फाइनेंस बैंक व बेलस्टर माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड की धरमजयगढ़ शाखा से गांव की महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर फार्म भरवाया और पीड़िता सरस्वती यादव समेत अन्य महिलाओं के नाम पर 60-60 हजार रुपये के लोन स्वीकृत कराए. लोन की राशि 60 हजार रुपये में से उसने मात्र 10 हजार रुपये लौटाए और शेष रकम स्वयं रख ली. आरोपित ने शुरुआत में कुछ माह तक प्रति किश्त 1840 रुपये जमा किया, लेकिन जनवरी 2022 से किश्त भरना बंद कर गांव से फरार हो गया.
जांच में सामने आया कि आरोपित ने केवल सरस्वती यादव ही नहीं, बल्कि गांव की अन्य 23 महिलाओं के नाम पर भी इसी तरह फर्जीवाड़ा कर कुल 17 लाख 16 हजार रुपये की ठगी की. 26 मार्च 2022 को शिकायत की जांच के बाद आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 40/2022 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. लगातार फरारी के चलते वर्ष 2022 में आरोपित के विरुद्ध धारा 299 जाफौ के तहत चालान पेश किया गया था.
थाना धर्मजयगढ़ प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा मामले में गंभीरता से विवेचना करते हुए आरोपित की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाया गया था. हाल ही में सूचना मिलने पर कि आरोपित अपने ससुराल पालीडीह में छिपा है. धर्मजयगढ़ पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पत्थलगांव पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
33 वर्षीय आरोपित धनसिंह अगरिया, निवासी ग्राम खलबोरा, थाना धर्मजयगढ़ को पुलिस ने 3 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. इस कार्रवाई में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम में शामिल आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर राठिया और विजयानंद राठिया की अहम भूमिका रही. प्रकरण में आगे की जांच जारी है.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
Badrinath Dham Opens for Devotees: Pilgrimage Season Officially Begins
Who Is Baba Shivanand In Hindi: कौन हैं प्राण त्यागने वाले वाराणसी के बाबा शिवानंद?, पीएम नरेंद्र मोदी भी थे उनके मुरीद
क्या आप हैं ज्यादा चाय पीने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये समस्याएं‹ 〥
इन तीन चीजों के सेवन से बचें! ब्रेन को पहुंचता है नुकसान और डिमेंशिया के हो सकते हैं शिकार
आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति