Next Story
Newszop

हड़ताल को लेकर ट्रेड यूनियनों ने निकाला मशाल जुलूस

Send Push

रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रम कानूनों के विरोध में नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हडताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को विभिन्न ट्रेड यूनियनों से संबद्ध मजदूरों ने मंगलवार को रांची के मेन रोड में मशाल जुलूस निकाला।

मशाल जुलूस दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा और केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

मशाल जुलूस का नेतृत्व एटक के राज्य सचिव अशोक यादव, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया।

मौके पर मौजूद ट्रेड यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की। मौके पर नेताओं ने कहा कि बुधवार को हडताल पर पूरा देश बंद रहेगा। इस दौरान देश के 25 करोड़ मजदूर हड़ताल पर रहेंगे, जबकि 10 करोड़ किसान भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे।

इस दौरान सार्वजनिक संस्थान बंद रहेंगे।

मशाल जुलूस में सरिता किंडो, सरिता टोप्पो, किशोर कुमार, सनी कुमार,ज्योति कुमार, राकेश पाठक सहित अन्य शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now