बिश्वनाथ (Assam), 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देश में प्रकृति, आस्था, सनातन धर्म का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूजा की धूम के बीच बिश्वनाथ जिले के सभी छठ घाटों में व्रतधारियों ने 36 घंटा निर्जला रहकर छठ मइया की पूजा अर्चना की.
आज दोपहर दो बजे से ही व्रतधारी छठ घाट पहुंचकर बेदी पूजन कर कलश स्थापना की और प्रकृति के देवता भगवान भास्कर की आराधना में जुट गई. इधर व्रतधारी ने ऋतु फलों, ठेकुआ तथा प्रसाद से सजी टोकरी और सूप से भगवान भास्कर को संध्या कालीन अर्घ्य अर्पित किया.
इधर बिश्वनाथ चारिआली शहर के आमबाड़ी में स्थित केंद्रीय छठ पूजा समिति ने छठ व्रतधारियों के लिए संध्या आरती का आयोजन भी किया. जिसमें छठी मइया की गुंजित गान से परिवेश भक्तिमय हो उठा. इस मौके आयोजित सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिश्वनाथ के विधायक प्रमोद बोरठाकुर, बिश्वनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चिंतामणि शर्मा आदि समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिनका Assamिया फूलाम गामोछा से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक तथा सलाहकार सूर्य नारायण पाण्डेय ने की.
इस दौरान विशिष्ट अतिथियों ने प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. व्रतधारियों ने भगवान भास्कर तथा छठी मइया से सभी के जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और आनंद का प्रकाश की कामना की.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

पहली बार भारत में बनेगा यात्री विमान...रूसी कंपनी साथ एचएएल करेगा SJ-100 जेट का निर्माण, ट्रंप को एक और झटका

Russian Oil Import: बस एक हां का इंतजार... रिफाइनरी कंपनियों ने रोका रूसी तेल का ऑर्डर, बैन के बाद लिया एक्शन

मशहूर सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी का केस, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं तो कोर्ट पहुंचीं पीड़िता

ब्रेड की तरह बीच से आधी काट दी BMW, देखें अंदर के कलपुर्जे

Mutual Fund Scheme: हर महीने करें दस हजार रुपए निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए





