Next Story
Newszop

बीरुबाला राभा के साहस को मुख्यमंत्री ने किया नमन्, कहा- असम सरकार मनाएगी 'कु-संस्कार विरोधी दिवस'

Send Push

गुवाहाटी, 13 मई . असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को ‘पद्मश्री’ बिरुबाला राभा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए एक अहम घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरुबाला राभा एक असाधारण महिला थीं, जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ साहसपूर्वक आवाज उठाई.

उन्होंने कहा, डायन हत्या जैसे अंधविश्वास को समाज से मिटाने के लिए बाईदेव (बिरुबाला राभा) ने एक महान कदम उठाया था. उनका साहस, जागरूकता और मनोबल आज के समाज को गहरी प्रेरणा देता है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि उनकी पुण्यतिथि को हर वर्ष ‘कु-संस्कार विरोधी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इस विशेष दिन पर बिरुबाला राभा के महान कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें गहरी श्रद्धांजलि दी.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now