इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं. जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई. जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई. रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया. यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है. ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

शटडाउन से घुटने लगा है अमेरिका की इकॉनमी का दम, छोटे कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर

Army School Jobs 2025: आर्मी स्कूल में टीचिंग नॉन-टीचिंग की वैकेंसी, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका, लास्ट डेट नजदीक

Delhi News: नेहरू प्लेस में ऑफिस खोलकर IP University के नाम पर काला खेल, 1.69 करोड़ रुपये की ठगी ने उड़ाए होश

गाजा के बाद अब यूक्रेन में बंद होगा युद्ध! राजनयिक हल के करीब पहुंचे पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप, रूस के विशेष दूत का बड़ा बयान

दृश्यम 3: परेश रावल ने अच्छी स्क्रिप्ट के बावजूद ठुकराई अजय देवगन की फिल्म, कहा- रोल सही नहीं लगा, मजा नहीं आया





