-मथुराडीह-भोयना स्थित अन्नापूर्णा ढाबा के पास की घटना
धमतरी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर से लगे नगरी-सिहावा रोड स्थित भोयना-मथुराडीह मोड़ के पास संचालित अन्नापूर्णा ढाबा में नशे में धुत होकर होटल-ढाबा में कुर्सियों की तोड़फोड़ कर रहे युवकों का गुट वहां देर रात में खाना खाने पहुंचे रायपुर के युवकों के साथ उलझ गया। गाली-गलौज के साथ विवाद बढ़ा, नशेड़ी युवकों ने आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर रायपुर के युवकों पर चाकू से हमला किया। इससे दो सगे भाईयों समेत तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। वहीं एक अन्य युवक आरोपितों से किसी तरह बचकर अपनी जान बचाई। पुलिस हत्या के इस मामले में तीन नाबालिग समेत आठ हत्यारों को पकड़ा गया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी कार्यालय धमतरी से आज शाम मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त की रात संतोषी नगर रायपुर निवासी सुरेश तांडी, नितिन तांडी और सेजबहार निवासी आलोक ठाकुर समेत अन्य युवक कार से ग्राम सोरम निवासी अपने दोस्त राहुल कुमार साहू के घर पहुंचे। यहां मेल-मिलाप के बाद रात में सभी लोग कार में सवार होकर खाना खाने के लिए नगरी-सिहावा रोड स्थित भोयना-मथुराडीह मोड़ के पास संचालित अन्नापूर्णा ढाबा के पास पहुंचे, तो देखा कि नशे में धुत आठ युवक होटल के कुर्सी-टेबल को तोड़ रहे थे। जब वहां पर रायपुर से पहुंचे युवक कार से उतरे, तो नशेड़ी युवकों का गुट इन लोगाें से मामूली बात को लेकर उलझ गया। देखते ही देखते रात 11 बजे नशेड़ी युवकों के गुट के सभी युवक व नाबालिग ने रायपुर के सुरेश तांडी, नितिन तांडी और आलोक ठाकुर को दौड़ा-दौड़ाकर मारना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपितों ने इधर-उधर दौड़ाकर अपने पास रखे चाकू व अन्य हथियार से एक-एक कर रायपुर के तीनों युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी। दो युवकों की लाश खून से लथपथ ढाबा के पास मिला, जबकि एक अन्य युवक का लाश साइकिल पंचर दुकान में पड़ा मिला। हत्या होते देख दो अन्य युवकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जबकि होटल के कर्मचारी व लोग मारपीट व हत्या के इस घटना से बचने छिपे हुए थे। घटना रात 11 बजे की है। इस घटना पर जब ग्रामीणों और लोगों की नजर गई, तो पुलिस में इसकी जानकारी दी। खबर पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे, तो युवकों की लाश इधर-उधर पड़ा मिला।
रायपुर के तीन युवकों पर चाकू मारकर हत्या करने वाले गिरफ्तार पांचों आरोपितों का पुलिस ने पहले जिला अस्पताल में मुलाहिजा कराया। फिर पांचों आरोपितों के सिर के बाल को अलग-अलग जगहों से अर्द्धमुंडन कर अस्पताल परिसर से हथकड़ी लगाकर पैदल मार्च कराते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद सभी आरोपितों को बस में भरकर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में मुख्य आरोपित गोपी दीवान 20 वर्ष ग्राम मथुराडीह निवासी है, जो तीनों युवकों को अपने पास रखे चाकू से हत्या की है। अन्य आरोपितों में कुलेश्वर नेताम 25 वर्ष ग्राम कोर्रा, थाना भखारा, रणवीर कुमार साहू 20 वर्ष ग्राम ईर्रा, थाना भखारा, कमलेश ध्रुव 19 वर्ष आमापारा धमतरी और गौतम दीवान 22 वर्ष ग्राम मथुराडीह थाना अर्जुनी शामिल है। वहीं इस घटना में तीन नाबालिग आरोपित भी शामिल है। इस पूरे मामले में प्रार्थी राहुल कुमार साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पांच आरोपितों को जेल भेज दिया है। जबकि विधि से संघर्षरत बालकों की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO