-शून्य काल में विधायकों ने उठाई अपने क्षेत्राें की मांग
-योगेंद्र राणा बोले असंध को मिले जिले के दर्जा
-कांग्रेस विधायक बोले सदन में लेकर आउंगी पानी, पता चलेगी गुणवत्ता
चंडीगढ़, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कलेक्टर रेट बढ़ाने को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेर रहा है, वहीं सफींदो से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कलेक्टर रेट बढ़ाने की मांग की है। शून्यकाल के दौरान टाइम पूरा होने पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण के टोकने पर विधायक रामकुमार गौतम उलझ गए। स्पीकर ने उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नसीहत दी कि जिसके लिए जितना टाइम निर्धारित किया गया है, उसी क्रम में बोलने का समय निश्चित किया गया है।
हरियाणा विधानसभा के तीसरे दिन शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान माननीयों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्या उठाते हुए जलभराव, किसानों को मुआवजा देने और कर्मचारियों व शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने दलील दी कि कलेक्टर रेट में असमानता होने के चलते सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। कांग्रेस विधायक मोहम्मद इजराइल ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया।
असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने असंध को जिले का दर्जा देने की मांग की। राणा ने गांव मुनक में आईआईटी की स्थापना करने, असंध अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने, करनाल-असंध एवं असंध-जींद सड़क मार्ग को 4 लेन करने और असंध में महिलाओं व युवाओं के लिए स्किल सेंटर खोलने की मांग की।
कलानौर से कांग्रेस विधायक शंकुलता खटक ने कलानौर को उपमंडल का दर्जा देने की मांग की। उनका कहना था कि कलानौर को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की गई थी, फिर बाद में उसे वापस ले लिया गया। वहीं उन्होंने जलभराव और खराब पानी सप्लाई का मुद्दा उठाया। खटक का कहना था कि पीने का पानी इतना खराब है कि वे उसे अगले सत्र में लेकर आएंगी और सभी मिलकर उसे पीएंगे।
भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने पंचायतों में मालिकाना हक देने की पैरवी की। करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा उठाते हुए मेडिकल सीटें बढ़ाने की मांग की। पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने बारिश से जलभराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बारिश से जलभराव होने के चलते लोग पलायन कर रहे हैं। शाहाबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने भी मारकंडा नदी से गांवों में जलभराव का मुद्दा उठाते हुए मुआवजा देने की मांग की। बावल से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने भी किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई।
चरखी-दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने शून्यकाल में बोलते हुए कहा कि वर्ष 2016 में चरखी-दादरी जिला बना था, तब शहर में सफाई कर्मियों के 192 पद थे, अब आबादी बढ़ रही है। 2005 से लेकर 2025 तक 28 नई कालोनियां बस गई हैं, लेकिन सफाई कर्मियों के पदों की संख्या नहीं बढ़ी है। वहीं उन्होंने शहर में पानी निकासी की व्यवस्था को बेहतर करने और ड्रेन बनाने की मांग की। इसके साथ ही पुराने सचिवालय भवन में कालेज शुरू करने का मुद्दा उठाया।
थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सड़काे की बदहाल व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि सड़काे को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। मगर सीएम सिटी में सड़काें की हालत खस्ता है। सीएम आवास की ओर से आने वाली सडक़ में 500 से ज्यादा गड्ढे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
बिहार में बनेगी भगवाधारी सरकार, सनातन और हिंदुत्व अटल: टी राजा सिंह