हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भगतनपुर गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पड़ोसियों ने महिला की आग बूझाकर उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास में पति और सास पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को लक्सर क्षेत्र के भगतनपुर गांव में 30 वर्षीय विवाहिता पारुल चीखती हुई आग की लपटों के साथ दौड़कर पड़ोस के एक घर में आ गई. पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. लेकिन तब तक वह करीब 60 प्रतिशत तक जल गई थी. आनन फानन में पड़ोसी व अन्य ग्रामीण उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. देहरादून के एक अस्पताल में विवाहिता का उपचार चल रहा है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर पारुल को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए लक्सर पुलिस को तहरीर दी.
एसएसआई लोकपाल परमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के भाई की तहरीर पर उसके पति संजय और उसकी सास के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरार पति की तलाश की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द

इतिहास के पन्नों में 28 अक्टूबर : 2011 में व्यंग्य विधा के विख्यात साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन

मांग भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली` सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान

पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग` जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका

सोनीपत में पिता-पुत्र की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों की तलाश जारी




