सावन के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्त; सुरक्षा के विशेष इंतजाम
फरीदाबाद, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को सावन महीने की शुरुआत के साथ ही शिव मंदिरों में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव पर जल, बेलपत्र और गंगाजल चढ़ाने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिरों में भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी कपिल देव भारद्वाज ने बताया कि आज से सावन का महीना शुरू हो गया है जो एक महीने तक चलेगा। इस दौरान शिव भक्त व्रत रखते हैं और सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि आज सावन का पहला दिन है, इसलिए मंदिरों में भीड़ थोड़ी कम रही। वहीं अगले सोमवार को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा, तब भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचेंगे। सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है और शिव भक्त पैदल जाकर गंगा से जल लाते हैं। 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा उसे दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी वजह से यह महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है। मंदिरों में साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो। शहर में अब सावन के महीने भर धार्मिक माहौल बना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू
बिहार के धौरी प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, सुलतानगंज से बाबा धाम तक श्रद्धा, आस्था और सुविधा का अद्वितीय संगम
एनएचएआई ने 'ढीले फास्टैग' पर अंकुश लगाने और उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया को मजबूत किया
श्री खंड यात्रा के लिए 557 यात्रियों श्रद्धालुओं का दूसरा का जत्था रवाना