-गुरुग्राम जिला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एनटीए-नीट की परीक्षा
गुरुग्राम, 4 मई . जिला प्रशासन ने रविवार को आयोजित एनटीए-नीट परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए जिला में कुल 18 केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर 6672 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा, 210 रहे अनुपस्थित
परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे. वहीं हर केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था. परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया. जिला में परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए थे. परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बारे भी उचित प्रबंध किए गए थे. जिला में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) कुशल कटारिया ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी व जैमर सिस्टम भी लगाए गए थे ताकि परीक्षा केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. इसके लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया. इस कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी रही. जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर डीसी अजय कुमार द्वारा सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए थे. सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया था.
You may also like
आईएमएफ के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान, पूछा ' कैसे होगा तनाव कम, जब पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल तबाही मचाने में कर रहा'
India Pakistan War Update: भारत के विरोध के बावजूद आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का ऋण मंजूर किया
एक साल से भी ज्यादा समय का करना होगा इंतजार, संवत 2078 में नहीं पड़ेगी एक भी सोमवती अमावस्या
UP Weather Update:गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली! गाजीपुर-बलिया समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा प्रदेश का हाल
जयपुर मेट्रो को उड़ाने की धमकी से हड़कंप! स्टेशन और ट्रेनों में बम सर्च ऑपरेशन शुरू, ATS हाई अलर्ट पर