राजगढ़, 26 अप्रैल . भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरनिया के जंगल में रविवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो एक दिन पहले झरनिया गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से कहीं गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम झरनिया के जंगल में बनी झोपड़ी के समीप सेवनी निवासी 55 वर्षीय मेहताबसिंह तंवर का शव मिला, जो बीते रोज झरनिया गांव के बनवारी तंवर के साथ बाइक से कहीं गया था. देर रात मेहताबसिंह नही लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरु की, इसके बाद सुबह झरिनया के जंगल में उसका शव मिला. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर अलग-अलग एंगलों से जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
वडोदरा के शिवभक्तों का ग्रुप 10 हजार किग्रा फूलों से करेगा केदारनाथ मंदिर का शृंगार
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ⤙
घुटनों के दर्द का ये है गज़ब का देसी इलाज, घुटनों की खत्म हुई ग्रीस को करें ठीक ⤙
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की अनुमति मिली, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी मंजूरी
जर्मनी में अदालत का फैसला: बिना कपड़ों के धूप सेंकने से किराए में कमी नहीं