जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री दादू गौ सेवा समिति की ओर से टोंक रोड स्थित श्री दादू दयाल गौशाला में गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के सान्निध्य में चार जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ, एवं श्री गोपाल-रुक्मिणी एवं शिव-पार्वती मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुड़े भानु गौतम ने बताया कि यह सात दिवसीय ज्ञान महायज्ञ 4 जुलाई की सुबह 7 बजे गाजे बाजे के साथ निकलने वाली कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। कलश यात्रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झिलाई से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी।
इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत महामंडलेश्वर विष्णु शरण दास महाराज के श्रीमुख से होगी। कथा में प्रतिदिन दिव्य प्रसंगों एवं लीलाओं का रसपान कराया जाएगा।
प्रथम दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य, ज्ञान-वैराग्य और भक्ति चरित्र, धुंधकारी उद्धार प्रसंग, शुकदेव प्राकट्य कथा होगी। वहीं 11 कुंडीय महायज्ञ का संचालन वैदिक विद्वान यज्ञाचार्य पंडित मुरलीधर शास्त्री करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता
ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी