उत्तर 24 परगना, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बसीरहाट से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। बसीरहाट के नैहाटी निवासी बिक्रम मजूमदार लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे। इसी दौरान उन्हें जनवरी महीने में एक नामी अखबार में बैंक की नौकरी से जुड़ा विज्ञापन दिखाई दिया। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने के बाद उनकी मुश्किलें शुरू हो गईं।
बताया गया है कि जब उन्होंने अखबार में दिए गए नंबर से संपर्क किया तो ठगों ने उनसे सबसे पहले 401 रुपये नाम दर्ज कराने और फॉर्म फिलअप के नाम पर मांगे। इसके बाद विभिन्न प्रकार के कागजों के नथी के मांग करते हुए बार-बार पैसे ऐंठते रहे। इसी तरह धीरे-धीरे बिक्रम और उनके परिवार से कुल सात लाख दो हजार रुपये वसूल लिए गए। लेकिन इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद कोई नौकरी नहीं मिली। ठगे जाने का एहसास होते ही बिक्रम ने बसीरहाट साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि यही गिरोह लंबे समय से नौकरी के नाम पर लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने ठगों के पास से बिक्रम मजूमदार और उनके परिवार द्वारा दिए गए पूरे सात लाख दो हजार रुपये बरामद कर लिए। बाद में वह रकम पुलिस ने रविवार को पीड़ित परिवार को वापस सौंप दी।
इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नौकरी से जुड़े विज्ञापनों और एजेंटों के जाल में फंसने से पहले सतर्कता और जांच बेहद जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
KTM 160 Duke vs Yamaha MT-15: स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट का असली बादशाह कौन! इंजन से फीचर्स तक, देखें अंतर
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बनˈ गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
सरकारी बैंकों के कामकाज की आज होगी 'सर्जरी', वित्त मंत्रालय के एजेंडे में ये 4 बड़े मुद्दे
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिसˈ से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
PM किसान योजना में 'फर्जीवाड़ा' पर सरकार का सबसे बड़ा एक्शन! इस राज्य में 5 साल में आधे हो गए लाभार्थी