रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . श्रीकृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम पुंदाग रांची में सुरेश पोद्दार की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी संतोष देवी पोद्दार सहित पूरे परिवार ने मंगलवार को ठंड के मौसम को देखते हुए सदगुरू कृपा अपना घर आश्रम में रह रहे निराश्रितों के बीच 35 कंम्बल का वितरण किया.
कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस पुण्य के कार्य के लिए पोद्दार परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि दीनबंधु का सेवा में आपके परिवार का भाव सदैव ऐसे ही बना रहे. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है.
आश्रम में ऐसे सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इसमें सबों का सहयोग जरूरी है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

फास्ट फूड नहीं, स्लो पॉइजन है मोमोज, जो चुपचाप बिगाड़ रहा है आपकी सेहत

मुंबई मोनोरेल में ट्रायल के दौरान मामूली तकनीकी घटना, किसी के घायल होने की सूचना नहीं

भारत: वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरता हुआ

हुमा कुरैशी की पटना यात्रा: 'महारानी' के नए सीजन की तैयारी में घर वापसी जैसा एहसास

एसआईआर तकनीकी रूप से पूरी तरह गलत: कुणाल घोष




