– निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील
जबलपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। इससे बरगी बांध लबालब हो गया है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशय के बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने 06 जुलाई को दोपहर 12 बजे रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध से लगभग एक लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी (5 हजार क्यूमेक) पानी की निकासी की जाएगी। इसी सिलसिले में परियोजना प्रशासन ने शनिवार को अलर्ट जारी किया है, साथ ही बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन के अनुसार, शनिवार 05 जुलाई की सुबह 8 बजे बरगी बांध का जलस्तर 416.10 मीटर आंका गया था और इस समय प्रति घण्टे 10 सेंटीमीटर अर्थात एक लाख 99 हजार 883 क्यूसेक पानी जलाशय में प्रवेश कर रहा था। हालांकि, शनिवार शाम 6 बजे की स्थिति में बरगी बांध में वर्षा जल की आवक में कुछ कमी आई है। शनिवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 416. 65 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में लगभग एक लाख 14 हजार 067 क्यूसेक (3230 क्यूमेक) वर्षा जल प्रवेश कर रहा था।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बांया मेसनरी बांध संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है। परियोजना प्रशासन द्वारा बांध से पानी छोड़ने का निर्णय इसके जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुये लिया गया है। बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के जलस्तर में 4 से 5 फीट तक वृद्धि होगी। इसे देखते हुये कार्यपालन यंत्री ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने, मां नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है। पानी की आवक को देखते हुए बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। ——————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर