– विदिशा जिले के गंजबासौदा में विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री, लखपति दीदी व लाडली बहनों से संवाद किया
भोपाल, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर बहन को लखपति दीदी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हर बहन लखपति दीदी बनें। इसी संकल्प की पूर्ति के लिए कार्य किये जा रहे हैं, ताकि हर बहन मुस्कुराए और आर्थिक रूप से सशक्त हो।
केन्द्रीय मंत्री रविवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में आयोजित लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब लखपति दीदी के बाद मिलेनियम दीदी की और अग्रसर हो के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले कार्य समूहों के माध्यम से संपादित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इत्यादि पर भी गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज 55 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं।
मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि लाडली बहनों को प्रतिमा 1250 की राशि मिल रही है जो अब 1500 होने वाली है और आगामी समय में यह राशि बढ़कर 3000 रुपये होगी। उन्होंने इस दौरान मंच से ही संवाद कर लखपति दीदी बनने में आजीविका मिशन की भूमिका की जानकारी ली। लखपति दीदियों ने भी किस प्रकार गतिविधियों का संचालन कर प्रतिमाह की आमदनी 10 हजार से ऊपर हुई आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल भी मौजूद रहे।
इससे पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री गंजबासौदा पहुंचते ही रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्यों का भ्रमण कर जायजा लिया। रेलवे स्टेशन परिसर में ही विकास कार्यों को रेखांकित करने वाली छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर के द्वारा जानकारियां सांझा की गई है। उन्होंने यात्रियाें की सुविधा के लिए बनाए गए कक्षों में मौजूद यात्रियाें से संवाद भी किया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल यादव की स्मृति में नवनिर्मित पत्रकार भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल यादव के संस्मरणों को याद किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की स्मृति में आज सभी के सहयोग से यह आलीशान पत्रकार भवन बनकर तैयार हुआ है। कहा कि स्व. अनिल यादव से उनका जुड़ाव छात्र राजनीति के दौरान हुआ था, वह उनके बेहद करीब थे। उन्होंने स्वर्गीय यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति के ऊपर पत्रकारिता को स्थान दिया। पर्यावरण, नदियों, खेत इत्यादि की चिंता कर उन्होंने इन सभी का संरक्षण करने का बीड़ा उठाया था। कोविड महामारी में भी उन्होंने जन सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकारो को स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक हरि सिंह सप्रे व मुकेश टंडन, महाराज सिंह, राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार व गणमान्य लाेग उपस्थित रहे।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अनिल दाऊ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई की। इसके साथ ही यहां आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बरगद का पौधा रोपित कर पेड़ लगाने व पेड़ों का संरक्षण करने का संदेश दिया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंज बासौदा प्रवास के दौरान पुरानी मंडी में निर्माणाधीन 150 बिस्तरीय जन चिकित्सालय में तैयार किए जा रहे वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामहित कुमार द्वारा सभी वार्डों में संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। नवीन जन चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी मटेरियल उच्च क्वालिटी का होना चाहिए। मदनबाबू पार्क वार्ड क्रमांक 10 में संचालित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्त दान दाताओं को प्रशंसा स्वरूप प्रमाणपत्र प्रदान किए। रक्त दान दाताओं द्वारा 88 यूनिट रक्तदान किया गया।————————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स