हजारीबाग, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में पांच युवाओं का चयन सुरक्षा गार्ड के रूप में किया गया है. बड़कागांव स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में Saturday को इन युवाओं को परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
बड़कागांव में पिछले दिनों ही अदाणी फाउंडेशन की ओर से स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर लाने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसी के तहत परियोजना प्रभावित गाली गांव के पांच युवाओं का चयन हुआ है, जिन्हें मध्यप्रदेश के सिंगरौली परियोजना में पोस्टिंग मिली है.
चयनित उम्मीदवारों में रंजीत भोक्ता, प्रमोद गंझू, मुकेश कुमार, पवन गंझू और चितरंजन गंझू शामिल हैं. इन युवाओं ने अपना बायोडेटा नौ सितम्बर को आयोजित रोजगार मेले में जमा की थी. पारदर्शी चयन प्रक्रिया के बाद इनका चयन किया गया है और ये शीघ्र ही अपनी नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे.
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के साथ कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ते दर पर भोजन, आवास सुविधा तथा इंसेंटिव जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता फाउंडेशन की रोजगार सृजन पहल की सकारात्मक दिशा को दर्शाती है. फाउंडेशन स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं रोज़गार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन लंबे समय से बड़कागांव इलाके में सीएसआर गतिविधियों को निरंतर चला रहा है. इसके तहत फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सहयोग और छात्रवृत्ति योजनाएं शामिल हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
कार्यक्रम में सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, एचआर विभाग के लक्ष्मीकांत, सीएसआर विभाग के प्रबंधक मोहित गुप्ता और संतोष तिवारी आदि मौजूद थे.—–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

बेंगलुरु में ड्राइवर ने नकली ऐप से बढ़ाया किराया, यात्री ने किया खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं





