पूर्वी चंपारण,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कोटवा प्रखंड के राजापुर पंचायत में शनिवार को शहीद कॉमरेड नगीना सिंह की 36वाँ शहादत दिवस मनायी गयी। मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि कामरेड नगीना सिंह जीवन पर्यन्त हमेशा गरीब,मजदूर व किसानों की हक की लड़ाई लड़ते रहे। वे हमेशा सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़े और पिछड़ों का आवाज बने। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने उन्हें दलित,मजदूर और पिछड़ों का मसीहा बताया। पूर्व भाजपा विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी के चरित्र को उसका चित्र बता देता है , नगीना बाबू जैसी हस्ती का प्रतिमा अनावरण समाजिक स्तर पर बड़ा कार्य है। पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने भी उनके जीवनी का जीवंत वर्णन किया। अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लाने के प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अनावरण से पहले पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कॉमरेड नगीना सिंह के विचारों, संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे समाजवाद, समानता और गरीबों के हक की लड़ाई के लिए जीवन भर संघर्षरत रहे। इस दौरान लोगों ने ‘कॉमरेड नगीना सिंह अमर रहें’ के नारे लगाए और उन्हें फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन रामायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय नगीना सिंह के पुत्र सह जदयू नेता संजय सिंह द्वारा कराया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा स्थल का नियमित रखरखाव और सौंदर्यीकरण कराया जाए ताकि यह स्थल भविष्य में प्रेरणा केंद्र बना रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Video: 10वीं की छात्रा ने स्कूल में चौथी मंजिल से छलांग लगा कर की आत्महत्या, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
उज्जैन में आज निकलेगी भगवान महाकाल की श्रावण मास की तीसरी सवारी
पत्नी ने कहाˈ था- रात में आने की जरूरत नहीं! सुबह घर लौटा तो चौंक गया पति घर के बाहर का मंजर देख खिसकी पैरों तले जमीन
राजस्थान में पानी पर संग्राम! PKC ERCP योजना के खिलाफ डूंगरी बांध पर धरना-प्रदर्शन, सरकार को दिया गया 7 दिन का अल्टीमेटम
3 दिन मेंˈ पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम