रामगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर शनिवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से ली। इस दौरान उन्होंने जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें तत्काल हैंडोवर करने का निर्देश दिया। मौके पर डीसी में वर्तमान में जल जीवन मिशन के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत रामगढ़ जिले में चार योजनाएं निर्माण अधीन है। जिनके माध्यम से 28480 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में डीसी ने तीव्र गति से कार्य करने एवं जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही डीसी ने डीडीसी आशीष अग्रवाल को स्थल निरीक्षण कर जल जीवन मिशन के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ का जायजा लेने का निर्देश दिया।
ग्राम जल स्वच्छता समिति की नियमित बैठक आयोजित करे
जल जीवन मिशन के सफल संचालन के लिए बैठक के दौरान डीसी ने ग्राम जल स्वच्छता समिति की नियमित बैठक आयोजित करने एवं उनके माध्यम से विभिन्न कार्य किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
आम जनों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने का निर्देश
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने जिन प्रखंडों में अब तक प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नहीं किया गया है, उनमें जल्द से जल्द कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अंतर्गत सिटिजन फीडबैक के प्रति आम जनों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, मामला दर्ज
मिर्गी के दौरे से राहत पाने के उपाय: जानें कैसे एक दिन में हो सकता है इलाज
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व
मोरनी ने चुराए गए अंडों की रक्षा में दिखाया अद्भुत साहस