अलीपुरद्वार, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शालकुमार हाट में बुधवार सुबह से उत्पात मचा रहे बाइसन को वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के काबू पा लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन मंगलवार देर रात को जलदापाड़ा वन क्षेत्र से इलाके में घुस आया। हालांकि, रात में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बाइसन को गांव में घूमते देखा और वन कर्मियों को सूचित किया। बाइसन के हमले में कई लोग बाल-बाल बच गए। लोगों के चिल्लाने पर बाइसन गांव के निवासी बिपुल रॉय के घर में घुस गया। हालांकि, घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइसन के तांडव सुपारी बागान को नुकसान पहुंचा है।
वन कर्मियों ने दोपहर के आसपास ट्रैंक्विलाइज़र का इंजेक्शन लगाकर बाइसन को काबू में किया। वन विभाग ने बताया कि बाइसन को बाद में जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Health Tips- रोजाना 1 कटोरी सेवन से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स
हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय महिला टीम का शानदार आगाज़, थाईलैंड की टीम को हराया
Health Tips- नाभी में तुलसी लगाने से मिलते है ये फायदे, आइए जानते हैं इसके बारे में
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने बनाई जगह
Health Tips- अगर सुबह उठते ही दिखाई दे ये लक्षण, तो लंग्स हो गए हैं खराब