मंडी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एकत्रित 1.56 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक जिला विकास अधिकारी ग्रामीण गोपी चंद पाठक ने ग्राम रोजगार सेवक स्वर्गीय जीत राम की पत्नी शारदा देवी को प्रदान किया। गौरतलब है कि विकास खंड करसोग में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक की आकस्मिक मृत्यु 30 जून को आई भीषण आपदा में बह जाने से हुई थी। स्वर्गीय जीत राम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देने का आग्रह किया था। इस पर जिले के सभी खंड विकास कार्यालयों तथा पंचायती राज विभाग मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से यह राशि एकत्रित की। इसमें स्वयं उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त का भी योगदान शामिल रहा।
इससे पहले, खंड विकास कार्यालय करसोग के स्टाफ ने अपनी ओर से 1.07 लाख रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिवार को भेंट की थी। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से मिलने वाली 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि भी मृतक के परिजनों को दी जा चुकी है।
गोपी चंद पाठक ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा योजना के अंतर्गत अस्थायी कर्मचारी होते हैं और आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में इनके परिवार को किसी प्रकार का लाभ देने की कोई योजना नहीं है। ऐसे में उपायुक्त के आह्वान पर यह सहयोग राशि स्वर्गीय जीत राम की विधवा को सौंपी गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस परिवार की आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का भारत को धमकी भरा बयान, पीएम शहबाज़ शरीफ़ और जनरल असीम मुनीर ने दी चेतावनी
अमेरिकी दबाव में अगर भारत रूस के मामले में झुका तो इसके असर को जानिए
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में PM मोदी अगले महीने कर सकते हैं संबोधन, ट्रंप भी होंगे शामिल
बालों के लिए वरदान हैं भृंगराज से लेकर दही तक ये चीजें, वैज्ञानिकों ने भी लगाई मुहर
'भारत के बीच संबंध अच्छे हैं', अमेरिकी प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचाव किया