उत्तरकाशी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand केे चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद गंगाजी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है. इसके अलावा
यमुनाेत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहुर्त 2 अक्टूबर काे विजय दशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा.
गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने साेमवार काे बताया कि इस साल गंगाेत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर काे
प्रातः 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद मां गंगा की भाेग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के
लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी. इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी.
दरअसल, शारादीय नवरात्र के बाद Uttarakhand के चाराे धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मंदिर के कपाट बंद करने और
मूर्तियों को उनके शीतकालीन प्रवास पर ले जाने की तैयारियां शुरू हो जाती है. यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरूषोत्तम उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने का मूर्हत 2 अक्टूबर को विजय दशमी के मौके पर निकाला जायेगा. बता दें कि यमुनोत्री धाम में कपाट बंद करने की परंपरा भैया दूज पर है . इस बार भैया दूज 23 अक्टूबर को है. मूहर्त निकलने के बाद यमुनाजी की डोली लेने के लिए खरसाली गांव से शनि महाराज की डोली यमुनोत्री पहुंचेगी. जिसके बाद शनि महाराज के नेतृत्व में मां यमुना की डोली खरसाली पहुंचेगी. कपाट बंद होने तक खरसाली में स्थित यमुना मंदिर में मां यमुना के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे.
————–
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
एमएल. कोट्रू के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- पत्रकारिता को दिया अनमोल योगदान
इस हफ्ते OTT पर देखने के लिए 3 बेहतरीन मलयालम फिल्में
बांग्लादेश की महिलाओं को अर्थव्यवस्था में बढ़ती कमजोरी का सामना करना पड़ रहा: रिपोर्ट
'केलवा के पात' से 'पद्म विभूषण' तक: शारदा सिन्हा की अनमोल यात्रा
महिला वनडे विश्व कप : भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल