देहरादून, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कृषि व कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को परेड ग्राउंड से नशे के खिलाफ थीम पर आयोजित 10 किमी मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मंत्री ने नशा मुक्ति के संकल्प के साथ युवाओं के साथ दौड़ लगाई।
दून यूथ फाउंडेशन की ओर से आज आयोजित मैराथन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए प्रत्येक व्यक्ति का निरोगी होना अनिवार्य है। जीवन के सभी सुख और सफलता निरोगी काया से ही संभव हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन, वचन और कर्म के लिए शरीर का तंदुरुस्त होना जरूरी है।
मंत्री जोशी ने युवाओं से “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज को कमजोर करता है। उन्होंने शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की सलाह दी और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, सिकंदर, पूनम नौटियाल, गौरव डंगवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
भारत के किस राज्य` के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
बाइक इंजन में आ` रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
गोल मटोल सा दिखने` वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद