रामगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में आदिवासी भाई-बहनों पर लाठीचार्ज और अत्याचार के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार की देर शाम सुभाष चौक पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में किया गया। जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि भोगनाडीह में पुलिस जुल्म की निंदा करता हूं । हूल दिवस की पावन अवसर पर भोगनाडीह में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज और आंसू गैस गोले दागे जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना बर्बर अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दी है । घुसपैठियों की गोद में बैठी हेमंत सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित हो । सरकार की यह साजिश कभी सफल नहीं होगी।
आदिवासी के बल पर बनी यह सरकार आदिवासियों के दमन और अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सिद्धू कान्हु के वंशज अब दूसरा हूल की तैयारी कर दी है।बांग्लादेशी घुसपैठियों झारखंड छोड़ो का बिगुल बज चुका है। इससे घबरायें कांग्रेसयुक्त हेमन्त सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। भोगनाडीह में हेमन्त सरकार के आदिवासी दमनकारी नीतियों के खिलाफ हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, प्रो संजय प्रसाद सिंह, रंजन फ़ौजी, महेन्द्र प्रजापति, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री दिलीप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, धीरज कुमार साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल सिंह, सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, सहदेव ठाकुर, उमेश प्रसाद,सुबोध सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
भारत 2030 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : हरदीप पुरी
Jeep Meridian ने मचाया तहलका! इस स्टाइलिश SUV को देखकर आप रह जाएंगे दंग
Fatty Liver का रामबाण इलाज! सिर्फ 20 दिन में लिवर हो जाएगा एकदम साफ, डॉक्टर ने बताए 4 चमत्कारी नुस्खे
इस स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक में हैवी बाइंग, लो लेवल से 102% की उछाल, सहायक कंपनी को मिला इंटरनेशनल ऑर्डर
Sawan 2025: इस बार सावन में पड़ने वाले हैं कितने सोमवार और कब से होगी इसकी शुरूआत, जान ले पूरी...